आज़मगढ़ : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा मोतीलाल नेहरू स्मारक इण्टर काॅलेज रामनगर, बैजाबारी आजमगढ़, में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित किया गया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा ग्राम लक्ष्मन कुण्ड के रामकवल पुत्र जीतू, ऋषिकेश पुत्र रामाश्रय, अशोक पुत्र रामकवल, भाने पुत्र जोणावन, श्रीराम पुत्र धन्नु, पूजन पुत्र भालचन्द्र, प्रेम पुत्र पूजन, रामानन्द पुत्र रामबचन तथा ग्राम चक्की हाजीपुर के रामशबद पुत्र प्रभु, कलावती पुत्र राजाराम को बाढ़ राहत सामग्री वितरित किया गया। बाढ़ राहत सामग्री में आटा 10 किला, चावल 10 किलो, आलू 10 किलो, लाई 02 किलो, गुड़ 01 किलो, भूना चना 02 किलो, अरहर दाल 02 किलो, नमक 500 ग्राम, हल्दी पीसी 250 ग्राम, मीर्च पीसी 250 ग्राम, धनिया पीसी 250 ग्राम, मोमबत्ती 01 पैकेट, माचिस 01 पैकेट, बिस्कुट 05 पैकेट तथा रिफाइन 01 लीटर शामिल है। इस अवसर पर कुल 750 बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित की गयी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया गया। उक्त अवसर पर उन्होने कहा कि प्रदेश की सरकार बाढ़ पीड़ितों को हर सम्भव सहायता कर रही है तथा उन्होने जनपद के अधिकारियों एवं बीजेपी के प्रतिनिधियों से भी बढ़-चढ़ कर मदद करने की अपील की है।
उक्त अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 126 नाव, 10 बाढ़ की चैकियां तथा 16 राहत शिविर लगायी गयी है तथा बाढ़ पीड़ितों को राहत शिविर से बाढ़ राहत सामग्री वितरित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं से भी सहयोग लिया जायेगा। उन्होने कहा कि छोटे-छोटे गांव या बस्ती जो पानी से चारो तरफ घिर गये हैं, इसके लिए स्थाई हल निकाला जायेगा, लेकिन आज तात्कालिन व्यवस्था की जा रही है। उन्होने कहा कि यदि किसी की झोपड़ी पानी में डूबकर पूरी तरह नष्ट हो गयी है, इसके लिए 4000 रू0 मुआवजा दिया जायेगा।
बीजेपी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि सगड़ी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बारे में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी द्वारा प्रतिदिन स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। उन्होने कहा कि बाढ़ राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों को वितरित करने में प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है। इस अवसर पर सांसद लालगंज श्रीमती नीलम सोनकर, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, डीसी मनरेगा वीवी सिंह, एसडीएम सगड़ी, डीएसओ देवमणी मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, देवेन्द्र प्रताप सिंह, कृष्ण मूरारी, कृष्ण पाल, घनश्याम, दिवाकर, संगीता तिवारी, अखिलेश मिश्र उर्फ गुड्डू, उदय प्रताप सिंह ‘टप्पू’ सहित बीजेपी के अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट @ अभिषेक सिंह