राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केरल के पलक्कड़ में एक सरकारी स्कूल में तिरंगा फहराया। पहले उन्हें तिरंगा फहराने से रोक दिया गया था। बताया जा रहा है कि पलक्कड़ के जिला प्रशासन ने किसी भी सरकारी स्कूल या राज्य सरकार से वित्त प्राप्त स्कूल में किसी राजनेता के झंडा फहराने पर रोक लगाई थी।
पलक्कड़ जिला अधिकारी ने पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को तिरंगा फहराने से रोक दिया। जिला प्रशासन ने इसके लिए स्कूल प्रशासन को एक मेमो जारी किया था। मेमो में कहा गया था कि चूंकि स्कूल राज्य सरकार के सपोर्ट से चलते हैं, इसलिए किसी भी स्कूल में किसी राजनेता का झंडा फहराना सही नहीं है।
मेमो में कहा गया था कि स्कूल में तिरंगा केवल कोई शिक्षक या लोगों द्वारा चुना गया कोई व्यक्ति ही फहरा सकता है। कलेक्टर के आदेश के बाद भी आरएसएस प्रमुख ने स्कूल में जाकर तिरंगा फहराया। बताया जा रहा है कि मोहन भागवत ने जिस स्कूल में झंडा फहराया वह आरएसएस के सपोर्ट से चलाया जाता है।