भोपाल : सेंट्रल जेल भोपाल से भागे आठ सिमी आतंकियों के मामले में मंगलवार को सरकार ने डीआईजी जेल मंशाराम पटेल को सस्पेंड कर दिया। सरकार ने इसे सबसे बड़ी चूक माना है और जेलब्रेक की घटना के बाद से भोपाल जेल में तैनात कई अधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है।
गौरतलब है कि 30-31 नवंबर की दरमियानी रात भोपाल की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली सेंट्रल जेल से सिमी के आठ आतंकी एक प्रहरी की हत्या कर फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस की स्पेशल फोर्स ने उन्हें सुबह अचारपुरा इलाके में एनकाउंटर में मार गिराया था।
घटना के बाद से ही जेल में आतंकियों पर नजर रखने को लेकर हुई कई लापरवाहियां सामने आई थी।आतंकियों के द्वारा मारे गए प्रहरी की बेटी ने आरोप लगाया था कि जेल के अधिकारी उनसे इस कदर खौफ खाते थे कि कभी उनकी बैरक की तरफ देखते भी नहीं थे।