संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा गुजरात के अहमदबाद में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा है कि CAA वापस लेने, NPR-NRC नहीं लागू करने का अमित शाह फैसला लें अथवा गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दें।
दिग्विजय ने अपने ट्वीट में मोहन भागवत के बयान को टैग किया है, जिसमें संघ प्रमुख ने कहा था कि, “कोई भी खुश नहीं है। हर कोई आंदोलन कर रहा है। मिल मालिक और मजदूर आंदोलन कर रहे हैं। नियोक्ता और कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। सरकार और जनता आंदोलन कर रही है। छात्र और शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। हर कोई दुखी और असंतुष्ट है।”
दिग्गी राजा ने भागवत के बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, “सच्चाई कब तक छुपेगी। भागवत जी, आप और आपकी संस्था ने ही मोदी, शाह को समर्थन देकर देश के ये हालात कर दिए। आप और आपकी संस्था मोदी, शाह को समर्थन देना बंद कर दे, जमीन खिसक जाएगी। गुजरात में भागवत जी का यह बयान आया, कुछ संकेत तो देता है। मोदी, शाह राजधर्म नहीं निभा रहे हैं।”
दिग्विजय सिंह ने एक अन्य ट्वीट में गृहमंत्री अमित शाह को सलाह दी, “आज अमित शाह जी शाहीन बाग के धरना देने वालों से मिल रहे हैं। तीन निर्णय ले लीजिए, देश में शांति हो जाएगी। सीएए वापस, नो एनपीआर और नो एनआरसी। या फिर मोहन भागवत जी के अहमदाबाद में दिए बयान पर ध्यान देते हुए अपना इस्तीफा दे दीजिए।”