मध्यप्रदेश (Madhay pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के ऊपर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने इस्लाम प्रचारक जाकिर नाइक (Zakir Naik) के हवालों से कहा है कि प्रधानमंत्री को जाकिर के आरोपों का जवाब देना चाहिए। दिग्विजय ने कहा कि उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री ने कश्मीर (Kashmir) में 370 के समर्थन के लिए उनके पास एक दूत भेजा था। उनसे कहा गया था कि वह कश्मीर में धारा 370 का समर्थन कर देते हैं तो उनके ऊपर लगाए गए देशद्रोह के आरोपों को वापसे ले लिया जाएगा।
वह कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को इतने बड़े आरोपों का जवाब देना चाहिए और उसका खंडन कर देना चाहिए नहीं तो उसे सच माना जाएगा। और मान लिया जाएगा की जाकिर के आरोप सही हैं। इसके अलवा उन्होंने सरकार पर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया।