डिंडौरी :डिंडौरी जिले के बजाग विकासखंड क्षेत्र के मझियाखार प्राथमिक शाला से पांचवी कक्षा के हिंदी का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है युवक प्रहलाद मांझी ने पेपर को वायरल कर दिया जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी भी जाँच करने पहुचे इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका रीता धुर्वे के खिलाफ कार्यवाही करने और वायरल करने वाले प्रहलाद मांझी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
डिंडौरी के बजाग विकासखंड की प्राथमिक शाला में 5वीं का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है…प्रहलाद मांझी नाम के युवक पर पेपर वायरल करने का आरोप है…पेपर लीक की खबर के बाद शिभा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे…जांच के बाद DEO ने प्राथमिक शाला की शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई और पेपर वायरल करने वाले युवक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
परीक्षा के 24 घंटे पहले ही हिंदी का पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हिंदी का पर्चा मंझियाखार गांव के सरकारी स्कूल से लीक हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी ने पर्चा लीक होने की पुष्टि करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की बात कही। हालांकि पेपर को रद्द नहीं किया गया।
रिपोर्ट @दीपक नामदेव