डिंडोरी : जिले के विकासखंड मेहदवानी में आधी रात को मेनरोड स्थित सात दुकानों में आग लगने से सभी दुकाने ख़ाक हो गयी। रात्रि गस्ती के दौरान मेंहदवानी थाना प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने देखा की दुकानों में आग लगी हुई है जिसकी जानकारी उन्होंने कंट्रोल रूम, फायर ब्रिगेड तथा दूकान मालिको को दी और वो स्वयं आग बुझाने लग गए।
आग इतना भीषण थी की फायर फाइटर जब तक आग पर काबू पाते तबतक सभी दुकाने ख़ाक हो गयी। अग्निकाण्ड में एक जनरल स्टोर, दो कम्प्यूटर तथा फोटोकॉपी, एक कपडे की दूकान, एक जूते की दूकान, एक कटिंग सेलून,तथा एक नायब तहसील द्वारा सील की गयी कंप्यूटर की दुकान थी जल कर ख़ाक हो गयी।
वही कई क्षेत्रीयो का कहना है की आग जानबूझ कर लगाई गयी है। वही नायब तहसील द्वारा सील की गयी दूकान के मालिक विपिन प्रजापति से पुलिस पूछताछ कर रही है तथा उसके बयान लिए है लेकिन आग कैसे लगी इसका पुख्ता पता अभी तक नही चल सका।
मेहंदवानी थाना प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि विकासखंड मेंहदवानी मुख्यालय के मेंन रोड बाजार में स्थित सात दुकाने आग लगने से जल कर ख़ाक हो गयी। अग्निकांड में जली दूकाने में दीपक साहू, शिव कुमार साहू, मिराज खान, मोनू श्रीवास, लोकराम साहू, सद्दाम खान तथा विपिन प्रजापति की दुकाने जल कर ख़ाक हुई है जिसका अंदाजन नुकसान आठ लाख रुपये के लगभग हुआ है।
रिपोर्ट @दीपक नामदेव