डिंडौरी –गाड़ासरई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फारेस्ट डिपो के आगे तीन मोटर सायकिल सहित पाँच आरोपियों से लगभग 48 किलो 510 ग्राम गांजा जप्त किया है जप्त किये गए गांजा की कीमत लगभग दो लाख 42 हजार रुपये बताई जा रही है गांजा तस्करी में पकडे गए पाँच आरोपियों में दो महिला भी गिरफ्तार की गयी है।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 199/18 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है और आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक सूचना मिली थी कि अमरकंटक की तरफ से तीन मोटर साइकिलों में मादक पदार्थ गांजा डिंडौरी की तरफ ले जाया जा रहा है ।सूचना पर थाना प्रभारी अशोक दहिया ने टीम गठित कर फारेस्ट डिपो के आगे चेकिंग प्वाइंट लगाया और तभी अमरकंटक की तरफ से डिंडौरी आ रही तीन मोटर साइकिलों को रोक कर चेक किया गया।
पुलिस ने जब तीन बाइक की डिक्की चेक की तो उसमे से बोरी वाले बैग से गांजा निकला।पुलिस ने जब पहले आरोपियों से पूछताछ की तो जीवन राठौर पिता फूल सिंह राठौर और उसकी पत्नी शारदा बाई पति जीवन राठौर उम्र 42 वर्ष निवासी महावीर टोला बिछिया ।अवध सिंह पिता मूरत सिंह उम्र चालीस वर्ष उसकी पत्नी सुनीता बाई पति अवध सिंह राठौर निवासी मढ़ियारास और शिव कुमार पिता राम राज राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी धनुआ सागर डिंडौरी होना बताया ।
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ कि तो आरोपियों ने बताया कि गांजा अमरकंटक से लेकर डिंडौरी जा रहे थे ।पुलिस ने अपराध दर्ज कर तीनो मोटर सायकिल क्रमांक एम पी 52 एम बी 8315, एम पी 52 एम बी 9183 ,एम पी 52 एम बी 5382 जप्त कर आरोपियों से नगद 13 हजार 6 सौ 70 रुपये भी जप्त किये है ।पुलिस की कार्यवाही में थाना प्रभारी अशोक दाहिया उपनिरीक्षक सहित स्टाफ की भूमिका रही।
@दीपक नामदेव