फतेहपुर- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में विगत दिनों थाना सुल्तानपुर घोष के अंतर्गत खजुरियापुर गाँव में हमारा मिशन नामक चिटफंड कम्पनी के संचालक राजेश मौर्या व उनके परिजनों द्वारा फतेहपुर जिले के अलावा कई अन्य जिलों में भी ठगी का खेल चलाया जा रहा था।
जिसके चलते पिछले होली के समय संचालकों के फरार हो जाने के बाद निवेशकों में काफी उबाल देखने को मिला इतना ही नहीं इसी के चलते कई एजेंटों की आत्महत्या करने की भी कई खबरे आई थीं जिसके चलते संबंधित थाने में निवेशकों व एजेंटों द्वारा संस्था संचालक राजेश मौर्या सहित परिजन ब्रजेश मौर्या, पूजा मौर्या, मंगल मौर्या और रूप चन्द्र के नाम से कई मुक़दमे भी दर्ज हुए थें।
इसी क्रम में 18 मार्च को संबंधित थाना क्षेत्र के रहीमपुर धर्मंगदपुर निवासी पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र अशोक कुमार द्वारा धोखाधडी सहित अपहरण, जान से मार डालने व कई अन्य धमकियों के आधार पर एफ आई आर दर्ज कराई गयी थी जिसके विवेचक उमाशंकर यादव / रमेश कुमार सरोज की आख्या पर आज दिनांक 4 अगस्त को सुबह 10 बजे से पूरा पुलिस फ़ोर्स खजुरियापुर पहुँच कर कंपनी संचालक राजेश मौर्या के घर की संपत्ति कुर्क करने लग गयी, जहाँ पर ग्राम प्रधान मैनाज बेगम व प्रधानपति शमशाद अहमद उर्फ़ पप्पू कुरैशी सहित गाँव के सभी लोग व अन्य क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहें।
इन सभी की उपस्थिति में थाना सुल्तानपुर घोष प्रशासन कारवाही करते हुए संपत्ति को जब्त करना शुरू कर दिया, जब्त सामान को फिलहाल ग्राम प्रधान मैनाज बेगम के एक निजी आवास पर पुलिस निगरानी के साथ रखा गया है | जब्ती करने में थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय के साथ मोहामद कामिल, उमाशंकर यादव, हीरालाल पाण्डेय, संतराम, अजय कुमार यादव, दीप चन्द्र मिश्रा, विमल कुमार शुक्ल, अमित सिंह, विष्णु शर्मा सहित तमाम हमराही पुलिस बल के अलावा कई पत्रकार व समाजसेवी उपस्थित रहें |
रिपोर्टर- @सरवरे आलम