वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) साल 2021-22 का आम बजट पेश कर रही हैं। विनिवेश के मामले में अहम घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड के बावजूद हम रणनीतिक विनिवेश पर काम करते रहे। वित्त मंत्री ने कहा कि बीपीसीएल, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड जैसी कंपनियों का विनिवेश 2022 तक हो जाएगा। 2021-22 में दो और सरकारी कंपनियों का विनिवेश होगा। इससे सरकार को 1.75 लाख करोड़ रुपये का विनिवेश से सरकार को मिलेगा।
सीतारमण ने कहा कि चार क्षेत्र ही ऐसे हैं जिनमें सरकारी कंपनियां काम करेंगी। बाकियों में विनिवेश किया जाएगा। हम सरकारी कंपनियों की पहचान कर रहे हैं जिसमें सरकार अपनी हिस्सेदारी घटाएगी। साथ ही एलआईसी का भी आईपीओ आएगा। विनिवेश से सरकार को 2021-22 में 1.75 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे। पिछले साल बजट में 2.10 लाख करोड़ विनिवेश का लक्ष्य रखा गया था लेकिन सरकार अब तक इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई है।