खरगोन : मध्यप्रदेश के खरगोन में जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक व्यपारिक प्रतिष्ठान से लाखों रुपए कीमत का तेल जब्त किया गया है। इसके अलावा कथत तरीके से गेहूं भण्डारण करना भी सामने आया है। दरअसल बुधवार को जिला प्रशासन के पांच विभागों ने बिस्टान रोड स्थित गुरुकृपा ट्रेडर्स की दुकान और गोदाम में दोनों पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में लगभग 50 लाख 11 हजार 174 रुपये का तेल जब्त किया गया। इसके साथ ही मंडी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में 135.69 क्विंटल अवैध गेंहू का भंडारण अधिक पाया गया। कार्यवाही के बाद दुकान और गोदाम को सील कर दिया गया हैं।
खरगोन डिप्टी कलेक्टर ओमनारायण सिंह ने बताया कि राजस्व, मंडी, नापतौल, श्रम, खाद्य सुरक्षा और खाद्य आपूर्ति विभाग ने सयुंक्त रूप से कार्रवाई की है। कार्रवाई के बाद दो विभागों की प्रारम्भिक गणना में 50 लाख 11 हजार 174 रुपये का तेल जब्त किया गया। इसके अलावा मंडी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में 135.69 क्विंटल अवैध गेंहू का भंडारण अधिक पाया गया। जबकि 1774 क्विंटल गेंहू का भंडारण बिना अनुमति के करने का संदेह है। डिप्टी कलेक्टर सिंह ने बताया कि व्यापार की अनुमति है लेकिन भण्डारण करने की अनुमति पर संदेह है। जांच के दौरान सामने आया कि ट्रेडर्स द्वारा तेल को रिपेकिंग भी किया जाता है। नापतौल विभाग द्वारा की गई जांच में 3 तौल कांटे सत्यापित नहीं पाए गए। इसके अलावा 15-15 लीटर के 5 तेल के डिब्बों पर वास्तविक एमआरपी के साथ छेड़छाड़ करना भी पाया गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएल अवास्या ने बताया कि की दुकान से अवैध खाद्य तेल को रिपेकिंग करते पाया गया। जो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए परिसर सील किया गया। कार्रवाई के दौरान पाम आयल, सोयाबीन, मूंगफली , नारियल तेल और सरसों का कुल 10821 किलोग्राम तेल जब्त किया गया। जिसका बाजार मूल्य 16 लाख 14 हजार रुपये निर्धारित है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि तेल को बहुत ही खराब ढंग से रखा गया था। इस पूरी करवाई में फ़ूड सेफ्टी ,आईपीसी की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।