मध्य प्रदेश में 24 घंटों में 8 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है। इनमें दो भाई भी शामिल हैं, इसके बाद राज्य में COVID-19 के कारण मौतों का आंकड़ा 68 हो गया है। वहीं गुरुवार को यहां 271 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1,164 हो गई है।
भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिला पंचायत के अध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्यगण, जनपद अध्यक्ष और जनपद सदस्यगण इनका कार्यकाल पूरा हो गया था परन्तु वर्तमान स्थिति को देखते हुए तत्काल चुनाव संभव नहीं है। इसलिए स्थिति को देखते हुए 20 अप्रैल के बाद जहां कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है हम आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएंगी, इसके लिए इन सभी का कार्यकाल बढ़ाया जाता है।
इसलिए स्थिति को देखते हुए 20 अप्रैल के बाद जहां कोरोना का संक्रमण नहीं है हम आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएंगी, इसके लिए इन सभी का कार्यकाल बढ़ाया जाता है : मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान (2/2) https://t.co/W6Etodyf73
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2020
मध्य प्रदेश में 24 घंटों में 8 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है। इनमें दो भाई भी शामिल हैं, इसके बाद राज्य में COVID-19 के कारण मौतों का आंकड़ा 68 हो गया है। वहीं गुरुवार को यहां 271 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1,164 हो गई है।
राज्य के 52 में से 26 जिलों में यह घातक वायरस पहुंच चुका है। इनमें सबसे ज्यादा मामले इंदौर में दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटों में 256 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 842 हो गई है। इसके अलावा भोपाल में मरीजों की संख्या 196 हो गई है। तीसरे नंबर खरगोन है और चौथे नंबर पर खंडवा जिला है जहां पॉजीटिव मामलों की संख्या 33 हो गई है।