केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने डॉक्टरों के लिए विवादित बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने डॉक्टरों को नक्सली बन जाने की सलाह दे डाली है।
दरअसल हुआ ये कि हंसराज अहीर महाराष्ट्र के चंद्रापुर में अस्पताल के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। वहां केंद्रीय मंत्री अहीर इस बात पर बिफर गए कि उनकी मौजूदगी के बावजूद अस्पताल के बहुत से डॉक्टर्स ने छुट्टी ले ली थी।
डॉक्टरों को गैरहाजिर देख गृह राज्य मंत्री ने कहा कि, ‘मैं जनता का चुना हुआ नुमाइंदा हूं। ये जानते हुए भी कि मैं यहां आ रहा हूं, डॉक्टर्स ने छुट्टी क्यों ली। अगर उनका लोकतंत्र में विश्वास नहीं है तो उन्हें नक्सलियों के साथ चले जाना चाहिए। हम ऐसे डॉक्टर्स को गोली मार देंगे।’
केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। कुछ समय पहले हंसराज अहीर ने कहा था, पाकिस्तान के अलावा भारत का ‘तथाकथित दोस्त’ बांग्लादेश भी देश की सुरक्षा के लिए खतरा है।
एसोचैम द्वारा आयोजित आंतरिक सुरक्षा पर एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, ‘बांग्लादेश महज तथाकथित दोस्त है क्योंकि साफ तौर पर उसने घुसपैठ के जरिए भारत को बहुत नुकसान पहुंचाया है।’