छिंदवाड़ा : जिला अस्पताल में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिंदा युवक को मृत बताकर उसे शव गृह में रखवा दिया। लेकिन जब उसे पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे तो परिजनों ने देखा कि उसकी सांस चल रही है।
जानकारी के मुताबिक रविवार रात दुर्घटना के बाद युवक को नागपुर रेफर किया गया था, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जब उसे सोमवार सुबह 5:30 बजे जिला अस्पताल लाया गया तो यहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। इसके उसे शवगृह में रखवा दिया गया। 10 बजे करीब जब उसे पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे तो युवक जिंदा था। डॉक्टरों ने वापस चेक किया तो उसकी सांस चल रही थी। इसके बाद इलाज के लिए उसे वापस नागपुर रेफर किया गया है।
घटना के बाद से परिजनों में आक्रोश है, इस घटना ने छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टरों की लापरवाही भी उजागर कर दी है। जब डॉक्टरों ने परिजनों को कहा था कि उसकी मौत हो गई है, तभी से उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। लेकिन जब युवक जिंदा मिला तो परिजनों की खुशी वापस लौट आई।