वाशिंगटन- अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात पीएम मोदी से फोन पर बात की। व्हाइट हाउस की ओर से इसकी जानकारी दी गई। मोदी ऐसे पांचवें विदेशी नेता हैं, जिनसे ट्रंप ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभालने के बाद फोन पर बात की है। उनसे पहले ट्रंप कनाडा, मैक्सिको, इस्राइल और मिस्र के नेताओं से बात कर चुके हैं।
व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए बयान में ट्रंप ने भारत को ‘सच्चा दोस्त’ बताते हुए पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता दिया है। व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा है कि, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका भारत को अपना सच्चा दोस्त मानता है। साथ ही दुनिया की चुनौतियों से लड़ने के लिए साझेदार भी मानता है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘बीती शाम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। मैंने और ट्रंप ने हमारे द्विपक्षीय रिश्तों को बेहतर करने के लिए आने वाले दिनों में और निकटता से काम करने पर हामी भरी। मैंने प्रेजिडेंट ट्रंप को भारत दौरे पर आने का न्योता भी दिया।’
बयान में कहा गया है कि, राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया।
न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मुताबिक, ट्रंप ने मोदी को अमेरिका आने का न्योता भी दिया है।
ट्रंप के चीन, रूस और यूरोप के नेताओं से पहले मोदी से बात करने को उनकी भारत के साथ रिश्तों को काफी अहमियत देने के रूप में देखा जा रहा है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने बताया कि ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की है।
मालूम हो कि 20 जनवरी को पद संभालने के बाद ट्रंप ने 21 जनवरी को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडी, मैक्सिको के प्रधानमंत्री पेना नीटो से बात की थी। इसके बाद रविवार को उन्होंने इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात की थी और सोमवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी से फोन पर बात की। खास बात यह भी है कि ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद उन्हें सबसे पहले बधाई देने पांच नेताओं में मोदी भी शामिल थे। [एजेंसी]