अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महिला डेमोक्रेटिक सांसदों पर हमला करते हुए कहा कि वे जहां से आई हैं वहीं ‘वापस चली जाएं’। राष्ट्रपति की इस टिप्पणी को लेकर विवाद पैदा हो गया है। डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवारों और वरिष्ठ सांसदों ने नस्लीय और घृणा से भरे इस टिप्पणी के लिए ट्रंप की आलोचना की। पिछले साल भी ट्रंप ने अफ्रीका के देशों को गटर बताते हुए कहा था कि वे अमेरिका में शरणार्थी हमला करेंगे।
रविवार को ट्रंप ने महिला डेमोक्रेटिक सांसदों का हवाला देते हुए यह टिप्पणी की। इन सांसदों में न्यूयॉर्क की एलेक्जेंड्रिया ओकासियो कॉर्टेज, मिनिसोटा की इल्हान ओमर, मिशिगन की राशिदा तलाइब और मैसाचुसेट्स की अयाना प्रेस्ली शामिल हैं।
सीएनएन के अनुसार, डेमोक्रेट्स अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज, रशीदा तलीब, इल्हान उमर और अयना प्रेसले ने ट्विटर पर इसे लेकर लगातार अपनी नाराजगी जताई है। सभी महिला प्रतिनिधियों ने सीमा निरोध सुविधाओं पर शर्तों की आलोचना की है।
ट्रंप ने हाल ही में ट्वीट करते हुए कहा, ‘यह देखकर बहुत बुरा लगा कि डेमोक्रेट्स उन लोगों से चिपके हुए हैं जो हमारे देश के लिए बहुत बुरा बोलते हैं और जो इजरायल से सख्त नफरत करते हैं। जब भी उनसे सामना होता है तो वह नैंसी पेलोसी सहित अपने विरोधियों को बुला लाते हैं। नस्लवादी।’
उन्होंने आगे कहा, ‘उनकी खराब भाषा और अमेरिका के बारे मे बोली गई उनकी भयानक बातों को बिना चुनौती दिए ऐसे ही जाने नहीं दिया जाएगा। यदि डेमोक्रेट पार्टी इस तरह के घृणित व्यवहार को जारी रखना चाहते हैं तो हम 2020 में आपको बैलेट बॉक्स पर देखने को और अधिक तत्पर हैं।’
हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ट्रंप के ट्वीट की कड़ी निंदा की है और डेमोक्रेटिक नेताओं का समर्थन करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘जब डोनाल्ड ट्रंप चार अमेरिकी कांग्रेसवुमेन को अपने देश वापस जाने के लिए कहते हैं तो इससे उनके मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की योजना साफ हो जाती है। वह हमेशा से अमेरिका को व्हाइट बनाना चाहते हैं। हमारी विविधता हमारी ताकत है और हमारी एकता हमारी शक्ति है।’