नई दिल्लीः नीति आयोग के सदस्य(स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने मंगलवार को देश में टीकाकरण की स्थिति को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि टीकों के ग्रामीण कवरेज पर उल्लेखनीय रूप से बल दिया जा रहा है। सोमवार को टीके की कुल खुराकों का 63.7 फीसदी गांवों में और 36 फीसदी शहरी क्षेत्रों में दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि महिलाएं टीका लेने के मामले में पुरुष से अब भी काफी पीछे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को टीका प्राप्त करने वालों में 46 फीसदी महिलाएं जबकि 53 फीसदी पुरुष थे। पॉल ने कहा कि महिलाओं में जागरुकता पैदा करने की जरूरत है और उन्हें आगे लाना है।