नई दिल्लीः रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन, डीआरडीओ) के चेयरमैन जी. सतीश रेड्डी को रॉयल एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ यूके ने मानद फेलोशिप से सम्मानित किया है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, रेड्डी बीते 100 सालों में यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय वैज्ञानिक हैं।
Defence Research & Development Organisation (DRDO) chairman G. Satheesh Reddy is the first Indian scientist to have been awarded the fellowship by Royal Aeronautical Society of United Kingdom in the last 100 years. https://t.co/q9rNDNEwJm
— ANI (@ANI) November 26, 2019
बता दें कि यूनाइटेड किंगडम के रॉयल एरोनॉटिकल सोसाइटी की ओर से रेड्डी को यह सम्मान भारत में विविधीकृत मिसाइल प्रणालियों, एयरोस्पेस वाहनों, निर्देशित हथियारों और एविओनिक्स प्रौद्योगिकियों की डिजाइन, विकास और तैनाती में योगदान के लिए दिया गया है।