इटेलियन सुपर बाइक मेकर डुकाटी ने भारतीय बाजार में वापसी की है। कंपनी ने अपनी दो नई स्क्रेम्बलर वेरिएंट की बाइक्स प्रस्तुत करते हुए 2016 तक देश में 13 नई डीलरशीप का प्लान बनाया है। कंपनी ने फिलहाल अपने एंट्री लेवल में दो नई बाइक्स लॉन्च की है साथ ही भारत में बिक्री की शुरुआती की आधिकारिक घोषणा भी की है।
कंपनी ने 19 जून को दिल्ली एनसीआर में दुनिया का सबसे बड़ा शोरूम भी खोला। इस दौरान जो बाइक्स लॉन्च की है उनमें एक है क्लासिक और दूसरी है थ्रोटल। जैसे की नाम से ही पता लगता है, क्लासिक वेरिएंट पूरी तरह से रेस्ट्रो स्टाइल में डिजाइन किया गया है वहीं जो लोग इसकी तरफ नहीं जाना चाहते उनके लिए थ्रोटल लॉन्च की गई है।
डुकाटी के एशिया में सेल्स एंड मार्केटिंग जीएम प्लीफरेंसेस्को स्काल्जो के अनुसार अभी हमने दिल्ली और मुंबई में शोरूम खोल हैं लेकिन अक्टूबर तक बंगलुरू में एक और शोरूम खोला जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी 2016 तक देश में 13 नई डीलरशीप देने की तैयारी में हैं, यह डीलरशीप्स चंडीगढ़, जयपुर, कोच्ची, कोलकाता और चेन्नई आदि शहरों में होंगी। ऑटो डेस्क