इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से AEPS (Adhar Enabled Payment System) द्वारा डी.बी.टी., जन धन योजना राशि, COVID-19 की अनुग्रह राशि, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि की राशि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खातो में जमा हुई है, उसका भुगतान तो डाकघर द्वारा किया जा ही रहा है।बाड़मेर: देश में कोरोना वायरस का संकट तेजी से फ़ैल रहा है । जिस गति से मामले बढ़ रहे है, उस हिसाब से आने वाले कुछ दिनों तक तो समस्या का समाधान होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अनुग्रह राशि इत्यादि के माध्यम से राज्य और केंद्र सरकारे जरुरतमंदों की सहायता भी कर रही है, लेकिन सोशल डिस्टेन्सिंग की अवधारणा के चलते भुगतान करना संभव नहीं हो पा रहा है । बड़ी संख्या में भीड़ भुगतान प्राप्त करने के लिए बैंक और डाकघरों में जुट रही है । ऐसे में एक बार फिर डाक विभाग ने बीड़ा उठाया है ।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से AEPS (Adhar Enabled Payment System) द्वारा डी.बी.टी., जन धन योजना राशि, COVID-19 की अनुग्रह राशि, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि की राशि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खातो में जमा हुई है, उसका भुगतान तो डाकघर द्वारा किया जा ही रहा है। साथ ही इन लाभार्थियों का खाता भले किसी भी बैंक में हो, उन सभी बैंक खातो का भी डाक विभाग AEPS के मार्फ़त डोर टू डोर करने भुगतान करने की सुविधा दे रहा है ।
अधीक्षक डाकघर बाड़मेर उदय सेजू ने बताया कि बाड़मेर मंडल में 481 डाकघर संचालित हो रहे है और अपने अपने क्षेत्र में ये सभी डाकघर लाभार्थियों को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से AEPS सुविधा के अंतर्गत डोर टू डोर भुगतान करने की सुविधा देंगे। बैंको के सामने असाधारण भीड़ हो रही है एवं व्यवहारिक तौर पर सोशल डिस्टेन्सिंग के मापदंडो की पालना संभव नहीं हो पा रही है। ऐसे में डाक विभाग के विशाल नेटवर्क के कारण घर बैठे लाभार्थियों को पैसा मिल जायेगा । साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना भी स्वतः ही हो जायेगी जिससे कोरोना संकट के चलते संक्रमण से बाड़मेर को बचाया जा सकेगा।