दुर्गा वाहिनी की राष्ट्रीय संयोजिका माला रावल का कहना है कि संगठन का उद्देश्य हिंदू समाज को संस्कारवान बनाना है। संगठन देश में लव जेहाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। राष्ट्रीय संयोजिका यहां डायट में चल रहे दुर्गावाहिनी के प्रदेश स्तरीय शिविर के दौरान पत्रकारों से बात कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि देश में दुर्गा वाहिनी की पचास हजार प्रशिक्षित कार्यकर्ता हिंदू समाज में सेवा, सुरक्षा और संस्कारों के लिए कार्य कर रही हैं। शिविर के माध्यम से हिंदू समाज की युवतियों को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है।
हिंदू समाज की युवतियों को स्वाभिमानी बनाना संगठन का लक्ष्य है। शिविर में युवतियों को कराटे, दंड संचालन, सूर्य नमस्कार, योगासन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि युवतियां स्वयं की रक्षा कर सकें और उनमें अच्छे संस्कार विकसित हों।
उन्होंने कहा कि देश में लड़कियों का अनुपात काफी कम है। एक हजार लड़कों में मात्र आठ सौ लड़कियां हैं। विधर्मियों द्वारा हिंदू समाज की एक लड़की छीनने पर एक पीढ़ी छिन जाती है। दुर्गावाहिनी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। @एजेंसी