भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दोपहर एक बजकर 26 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था।रविवार के दिन भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। शाम 5 बजकर 45 मिनट पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था।
नई दिल्ली : दिल्ली और एनसीआर में सोमवार को एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। 24 घंटे के भीतर दूसरी बार दिल्ली-एनसीआर में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दोपहर एक बजकर 26 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था।
इस बीच किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लगातार दूसरे दिन भूकंप आने से लोग चिंतित हैं। भूकंप के झटकों से लोग घबराकर बाहर निकलते हुए दिखे। इस दौरान कई लोग तो जब तक कुछ समझ पाते, तब सब शांत हो चुका था। इससे पहले रविवार के दिन भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। शाम 5 बजकर 45 मिनट पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसपर लोगों ने कहा था कि भूकंप के झटके तेज थे, लेकिन रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थी। कई जगह लोग अपने घरों से बाहर भी निकल आए थे।
जानकारी के मुताबिक कल और आज यानी दोनों दिन भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली ही रहा। कल जमीन से 8 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था, जबकि आज 5 किलोमीटर नीचे केंद्र था। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर भूकंप का केंद्र जमीन में 15-20 किलोमीटर अंदर होता है तो रिक्टर स्केल पर तीव्रता भी ज्यादा होती है और झटके ज्यादा बड़े इलाके में महसूस किए जाते हैं।
बता दें भूकंप के लिहाज से दिल्ली हमेशा से ही संवेदनशील इलाका माना जाता है। मैक्रो सेस्मिक जोनिंग मैपिंग में भारत को 4 जोन में बांटा गया है। यह जोन-2 से 5 तक है। इसमें जोन-2 सबसे कम संवेदनशील क्षेत्र है, जबकि जोन-5 ऐसा क्षेत्र है, जहां भूकंप आने की आशंका सबसे ज्यादा है। दिल्ली को जोन-4 में रखा गया है।