नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। दिल्ली एनसीआर के अलावा हरियाणा के भी कुछ इलाकों में भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक करीब 4 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता और केंद्र का पता अभी नहीं चल पाया है। अभी तक किसी तरह के नुकसान की भी कोई खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम करीब 4:42 दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा के झज्जर, महेंद्रगढ़ और रोहतक में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। झटके महसूस होते ही लोग दहशह के मारे घरों से बाहर निकल आए। झटके हालांकि ज्यादा तीव्रता के नहीं थे, इसलिए अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
आपको बता दें कि तीन दिन पहले ही उत्तर भारत के दो राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बुधवार देर रात और जम्मू कश्मीर में गुरुवार सुबह भूकंप आया। हालांकि भूकंप की तीव्रता बेहद कम थी, इसलिए किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। रिक्टर स्केल पर चंबा में भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई। जम्मू कश्मीर में भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई।