फेसबुक यूजर्स अपने मोबाइल ऐप पर एक अपडेट लेकर आया है जो आपको बिना वेब ब्राउजर पर गए ही वेब लिंक्स को फाइंड व शेयर करने में मदद करेगा।
अपने आइओएस ऐप पर फेसबुक ने नया बटन जोड़ा है जो स्टेटस अपडेट करते वक्त दिखेगा। यह लोअर बार में लिंक आइकन की तरह दिखेगा। इसे टैप करें, और आप वीडियो, आर्टिकल्स और अन्य लिंक्स जो कि फेसबुक पर पहले शेयर किए जा चुके हैं, देख सकते हैं और मात्र एक टैप से इसे अपने स्टेट अपडेट में डाल सकते हैं। इस फीचर को ‘एड ए लिंक’ नाम दिया गया है।
यह लिंक शेयरिंग फीचर फिलहाल अमेरिका में फेसबुक के आइओएस ऐप पर आया है व एंड्रायड और फेसबुक मैसेंजर पर अभी काम चल रहा है। फेसबुक का कहना है कि इस फीचर से मोबाइल पर अपने दोस्त के साथ वेब लिंक को शेयर करना काफी आसान हो जाएगा।