बाल हो या गाल लड़कियां हर तरीके से सुन्दर दिखने की कोशिश करती हैं। लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में वो अपना ध्यान नहीं रख पाती और दिन पर दिन उनका चेहरा डल हो जाता है। डार्क सर्किल पड़ जाते हैं। इन सब से छुटकारा ऐसे पायें।
Realated: गर्मियों में कामकाजी महिलाओं के लिए सौंदर्य टिप्स
एलोवेरा जेल को अपने हाथों में लेकर गालों पर स्क्रब करें, ध्यान रहे गालों को रगड़ना नहीं हैं उन्हें हलके हाथों से मसाज करना हैं। 20 से 30 मिनट तक मसाज करें, रोज़ाना मसाज करने से जल्द ही आपका चेहरा उभर जाएगा।
Realated: हर रोज खाना चाहिए महिलाओं को ये चीजें !
सेब को महीन पीस लीजिए , फिर इसे गालों पर लगा लीजिए। इस पैक को 20 से 30 मिनट तक लगाकर रखें फिर ठन्डे पानी से मुह धो। एक प्रक्रिया को हर रोज दोहराने से आप कुछ ही दिनों में सुन्दर दिखने लगेंगी।
मेथी दाना में भी सेब जैसे सभी प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं।
मेथी दाना में एंटीऑक्सीडेंट और जरुरी विटामिन्स का संचार होता हैं, जो उम्र के मुताबिक फाइन लाइन्स को चेहरे पर नहीं आने देता और चेहरे की त्वचा में कसावट लाता हैं।
Realated: वैज्ञानिकों की नजर में ये है सबसे परफेक्ट फिगर
मेथी दाना को रात में भिगो के रख दीजिए और सुबह इन्हें छानकर पीस लीजिए, फिर इसे गालों पर गाढ़ा गाढ़ा लगाइये और जब ये सूख जाए। तो गुनगुने पानी से धो डालिए।