हाल ही में केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस ने बीफ को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने विदेशी पर्यटकों को सलाह दी है कि वे अपने देश में बीफ खाकर भारत आएं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में पर्यटन मंत्री अल्फोंस ने कहा, विदेशी पर्यटक अपने देश में बीफ खा सकते हैं, तो भारत आने से पहले वे वहीं गोमांस खाकर आएं।’
गौरतलब है कि अल्फोंस ने भुवनेश्वर में आयोजित इंडियन असोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के 33वें सम्मेलन में ये बातें कही। उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर के बीफ खाने के बयान का समर्थन किया। अल्फोंस ने कहा कि केरल के लोग बीफ खा सकते हैं। हालांकि जब मीडिया ने उनसे उनके पिछले कमेंट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं खाद्य मंत्री नहीं हूं जो यह फैसला लूं।
अल्फोंस ने कहा कि उनके मंत्रालय ने पूरे भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए विचारों की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोग आ रहे हैं और हमें विचार दे रहे हैं और एक महीने के भीतर हमें शीघ्र कार्रवाई की एक योजना करनी होगी।