इसी गाइडलाइन का हवाला देते हुए अहमद पटेल ने ईडी ऑफिस आने में असमर्थता जताई थी, क्योंकि उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है। जिस वजह से उनका बयान लेने ईडी की टीम खुद उनके घर पहुंच गई।
नई दिल्ली: संदेसरा घोटाले में कांग्रेस नेता अहमद पटेल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस बीच शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम उनके घर पहुंची और उनसे पूछताछ कर रही है। इस दौरान घोटाले को लेकर उनका बयान भी दर्ज किया गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना महामारी के चलते बुजुर्गों को घर पर रहने की हिदायत दी है। इसी गाइडलाइन का हवाला देते हुए अहमद पटेल ने ईडी ऑफिस आने में असमर्थता जताई थी, क्योंकि उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है। जिस वजह से उनका बयान लेने ईडी की टीम खुद उनके घर पहुंच गई।
दरअसल स्टर्लिंग बॉयोटेक के प्रवर्तक नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा पर 8,100 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है। संदेसरा परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार और कर चोरी की जांच सीबीआई और आयकर विभाग कर रहा है, जबकि मनी लॉन्ड्रिंग की जांच का जिम्मा ईडी के पास है।
आरोप है कि संदेसारा भाइयों ने अहमद पटेल के कहने पर ही दिल्ली के वसंत विहार में घर खरीदा और फिर उसे रेनोवेट करवा कर उनके दामाद इरफान सिद्दीकी को रहने के लिये दिया। पिछले साल जुलाई में ईडी ने उनके दामाद से पूछताछ की थी।