राजस्थान के शिक्षा विभाग ने एक ऐसे शिक्षक को पदोन्नत कर पोस्टिंग दे दी जिसकी मौत तीन वर्ष पहले ही हो चुकी है।
शिक्षक के परिजनों ने विभाग को इसकी सूचना भी दे दी थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया और शिक्षकों के पदोन्नति और पदस्थापन के आदेश जारी कर दिए गए।
यह कारनामा उर्दू शिक्षक मोहम्मद जाकिर के साथ हुआ। वर्ष 2015 में एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो चुका है। इसके बावजूद पिछले वर्ष जाकिर की पदोन्नति कर दी गई।
हालांकि उस समय जाकिर को पदस्थापन की प्रतीक्षा में दिखाया गया तो परिजनों को लगा कि चूंकि जाकिर की मौत हो गई, इसलिए पदस्थापन की प्रतीक्षा में दिखाया गया है, लेकिन हाल में 22 मार्च को जाकिर एक से दूसरी जगह तबादला कर पदस्थापन करने के आदेश जारी कर दिए गए।
यह स्थिति तब है जबकि जाकिर की मौत के बाद उसका पूरा हिसाब किताब शिक्षा विभाग कर चुका था। उनके बेटे की अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन भी मिल चुका है। इसके बावजूद पहले पदोन्नति और बाद में पदस्थापन का आदेश जारी कर दिया गया।