मुंबई: मुंबई भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख मंगल प्रभात लोढा को अपने एक भड़काऊ बयान के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने उन्हें इस मामले में नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगल प्रभात लोढा शिवसेना उम्मीदवार पंडुरांग सकपाल के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे, इस दौरान उनके दिए एक बयान से वह विपक्षियों के निशाने पर आ गए।
मुंबई भाजपा प्रमुख मंगल प्रभात लोढा इन दिनो विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं, वह शिवसेना के साथ मिलकर रैली में जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। 16 अक्टूबर को वह एक चुनावी रैली के दौरान मुंबई के मुंबादेवी सीट से चुनाव लड़ रहे शिवसेना उम्मीदवार पंडुरांग सकपाल के लिए प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में सन1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों और दंगों के साथ कथित रूप से अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र को जोड़ दिया था जिसके बाद वह विरोधियों और चुनाव आयोग के निशाने पर आ गए।
चुनावी भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि, सन 1992 के दंगो को याद कीजिए जब गोलिया चलीं और धमाके हुए, वह मंच से महज पांच किलोमीटर दूर ही वह सब घटित हुआ था। बता दें 1993 में हुए दंगों और सिलसिलेवार बम धमाकों में करीब 250 लोगों की मौत हो गई थी।