लखनऊ – प्रदेश के सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन ने आज यहां सूचना विभाग की एक पुरानी ‘डाक रनर’ व्यवस्था को खत्म करने की जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग (सूचना ब्यूरो) द्वारा राज्य के विभिन्न समाचार-पत्रों/ पत्रिकाओं तथा इलेक्ट्राॅनिक मीडिया को प्रेस विज्ञप्तियां हार्डकापी के रूप में ‘डाक रनर’ के माध्यम से प्रेषित की जाती रही हैं, अब इस व्यवस्था को समाप्त करते हुए हार्डकापी के स्थान पर ई-मेल के माध्यम से प्रेस विज्ञप्तियां भेजने का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था आगामी 01 मार्च से लागू होगी।
यह जानकारी प्रदेश के सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि सूचना ब्यूरो से जारी होने वाली विज्ञप्तियां अब समाचार-पत्रों को विभागीय ई-मेल upid.001@gmail.com एवं upid.002@gmail.com से भेजने की व्यवस्था की गई है। अपरिहार्य अथवा तकनीकी कारणों से यदि समाचार-पत्रों /पत्रिकाओं तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया को मेल प्राप्त नहीं हो पाती है, तो वे सूचना विभाग के न्यूज पोर्टल से विज्ञप्तियां डाउनलोड कर सकते हैं। @शाश्वत तिवारी