भोपाल- दिल्ली से कोच्चि जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को आज सुबह उड़ान संख्या 634 एआई के उड़ान भरते ही एक पक्षी के टकरा जाने के कारण मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
एयर इंडिया के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से कोच्चि जा रहे विमान लगभग सात बजे आपात लैंडिंग कराई गई। क्योंकि एक पक्षी जहाज के इंजन के पंखे से टकरा गया था, जिससे इंजन में तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी।
इस उड़ान में यात्रा कर रहे यात्रियों को नाश्ते आदि के लिए होटल पलाश भेजा गया है। होटल पलाश के रिसेप्शन पर मौजूद मीतेश ने बताया कि एयर इंडिया ने 50 लोगों को नाश्ते के लिए होटल भेजा गया है। ऐसा क्यों किया गया है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
एयर इंडिया के मुताबिक, अभी यह तय नहीं है कि इन यात्रियों को दूसरी उड़ान के जरिये कोच्चि भेजा जाएगा या इसी उड़ान से आगे रवाना किया जाएगा। #मध्य प्रदेश
Emergency Landing Of Air India Plane today at the Bhopal