रांची – झारखण्ड सरकार ने अहम फैसले में जेपीएससी की छठी सिविल परिक्षा से सी-सैट की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है । साथ ही राज्य की सिविल सेवा की मुख्य परिक्षा में शामिल होने के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाने की आनिवार्यता को भी हटा दिया गया है ।
इसके अलावा परिक्षा बैठने के लिये तय अवसर सीमा को भी खत्म करने की अनुशंसा की गयी है, जिसके तहत अब अभ्यर्थियों को परिक्षा में भाग लेने के असीमित अवसर मिल सकेगे । मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को कैबिनेट से इसकी अनुशंसा करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति संवेदनशील है तथा सरकार चाहती है कि जेपीएससी द्वारा हर वर्ष राज्य की संयुक्त असैनिक सिविल परिक्षा समय पर होती रहे ।
रिपोर्टर:- अशोक कुमार झा