चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 329 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने लंच तक 39 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। फिलहाल, बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं।
डेब्यू टेस्ट में अक्षर ने रूट का विकेट लिया
इंग्लैंड टीम की पहली पारी में शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने ओपनर रोरी बर्न्स को LBW किया। इंग्लिश बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। डेब्यू टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल ने जो रूट को पवेलियन भेजा। रूट 6 रन ही बना सके।
अश्विन ने दो विकेट लिए
स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने डॉम सिबली (16) और डैन लॉरेंस (9) को आउट किया। सिबली का कैच विराट कोहली और लॉरेंस का कैच शुभमन गिल ने लिया।
दूसरे दिन टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 300 रन से आगे खेलना शुरू किया था। टीम सिर्फ 29 रन ही बना सकी। दिन के दूसरे ओवर में ही टीम ने 2 विकेट गंवा दिए। मोइन अली ने अक्षर पटेल और इशांत शर्मा को पवेलियन भेजा। इसके बाद 96वें ओवर में ओली स्टोन ने कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को आउट कर टीम इंडिया को रोक दिया।
सीरीज में अजीब संयोग
टीम इंडिया के साथ सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट में अजीब संयोग हुआ है। टीम ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 95.5 ओवर खेलकर 337 रन बनाए थे। अब दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी टीम ने 95.5 ओवर खेले और 329 रन बनाए। दोनों मैच भी चेन्नई में ही हुए।
टीम इंडिया के लिए अब तक रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 161 और अजिंक्य रहाणे ने 67 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत 77 बॉल पर 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के मोइन अली ने 4 और ओली स्टोन ने 3 विकेट लिए। जैक लीच को 2, जबकि जो रूट को 1 विकेट मिला।
पंत की लगातार चौथे टेस्ट में फिफ्टी
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लगातार चौथे टेस्ट में फिफ्टी लगाई है। सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 91 रन की पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में 89 और सिडनी में 97 रन बनाए थे।