सुल्तानपुर/अमेठी. तहसील बल्दीराय के मदरसा जामिया अरबिया नूरे रजा नंदौली गांव में एक रहमते आलम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य तौर से ख़िताब करने के लिए मुफ़्ती अयूब साहब क़िबला रौनाही फैज़ाबाद ने अपने ख़िताब में सीरते नबी और इस्लाम में औरतों के हुक़ूक़ पर रौशनी डाली।
मुफ़्ती साहब ने बताया कि आज के मौजूदा दौर में इस्लाम का जो आइना दिखाया जा रहा है वो इस्लाम नही है। इसलिए हर मर्द औरत पर फ़र्ज़ है कि वो दीनी मालूमात रखे और तालीम हासिल करे। उन्होंने हजरत मोहम्मद साहब के तरीकों पर अमल करने की बात कही।
जिसमे शायर इस्लाम जुनैद अहमद सुल्तानपुरी, कारी दिलशाद साहब, हाफिज इंतिजार साहब, मौलाना शाबान ने आपने ख़िताब पेश किये।
जलसे की सदारत जामिया अरबिया नूरे रजा के नाजिम हकीक अहमद और प्रिंसिपल सबा सिद्दीकी ने की।
@राम मिश्रा