अमेठी: मुसाफिरखाना बार एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह में न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने अबीर गुलाल लगाकर एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी।
रंगों की मस्ती में सराबोर नजर आए:अधिवक्ता-
बताते चले कि शुकवार को मुसाफिरखाना बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में धूमधाम से न्यायिक अधिकारी व वकील एक दूसरे से गले मिले अधिवक्ताओं ने अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी इस दौरान सभी अधिवक्तागण काम की टेंशन से दूर रंगों की मस्ती में सराबोर नजर आए ।
होली सर्व समाज का पर्व:स्वतन्त्र सिंह-
समारोह के मुख्य अतिथि सिविल जज मुसाफिरखाना स्वतन्त्र सिंह रावत ने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है जो पिछली बुराई और लड़ाई को तत्काल समाप्त कराने की शक्ति रखता है होली वाकई में सर्व समाज का पर्व है। हमें एक दूसरे के जीवन को होली के रंगों की तरह रंग बिरंगा करना चाहिए वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तहसीलदार मुसाफिरखाना घनश्याम भारतीय और उप निबंधक मुसाफिरखाना भानुप्रताप सिंह ने भी उपस्थित सभी को होली शुभकामनाएं दी ।
अधिवक्ताओं और कवियों ने बांधा समा-
इस दौरान कवियो और अधिवक्ताओ ने अपनी मधुर आवाजों के माध्यम से फिल्मी होली गीतों के साथ कविताए एवं चुटकुल प्रस्तुत किये प्रसिद्ध कवि जगदीश प्रसाद यादव ‘प्रणत’ व बाल्मीकि प्रचंड ने अपने गीतों के माध्यम से इस कार्यक्रम में समा बाँध दिया मुसाफिरखाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बलदेव बक्श सिंह,पत्रकार व अधिवक्ता केके सिंह,महा सचिव सुनील कुमार पूर्व अध्यक्ष गुरु प्रसाद त्रिपाठी ने सम्बोधित किया कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता व कवि राधेश्याम लाल श्रीवास्तव ‘अंजान’ ने किया।
इस दौरान कॉग्रेसी नेता कृपा शंकर सिंह सहित अधिवक्ता विजय बहादुर दुबे,सन्तोष कुमार श्रीवास्तव,प्रमोद श्रीवास्तव,प्रभाकर सिंह, नवनीत चौबे,कुँवर प्रदीप सिंह,धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव,रमाशंकर मिश्र,ओम प्रकाश तिवारी प्रभाशंकर पाठक, वेद प्रकाश शुक्ला,कृष्ण कुमार श्रीवास्तव,मुकेश मिश्रा,संजय शुक्ल,संजय मिश्र, सुग्रीव मिश्र सहित सैकड़ों अधिवक्तागण मौजूद रहे ।
रिपोर्ट@राम मिश्रा