उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। अपने इस दौरे पर योगी आदित्यनाथ का दूसरा ही स्वरूप देखने को मिला।
सीएम योगी आदित्यनाथ भी अब ईवीएम की लड़ाई में कूद पड़े हैं। उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की ओर से ईवीएम को लेकर उठाए गए सवालों पर मंच से पलटवार किया।
योगी ने कहा कि EVM में कोई गड़बड़ी नहीं है। उन्होंने EVM की नई परिभाषा बताई। योगी ने कहा EVM का मतलब है एवरी वोट मोदी।
योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को भी निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में EVM पर सवाल उठाने वालों को जनता ने जवाब दे दिया है।
बता दें कि आज ही अखिलेश यादव ने EVM पर सवाल उठाए थे। इससे पहले दिल्ली एमसीडी में हार के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा था।