भोपाल: मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई कस्बे में प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह अचानक मंच टूटने से गिर पड़े। भूपेंद्र सिंह के साथ सांसद राजबहादुर सिंह सहित बीना के विधायक भी गिर गए। बीजेपी के हल्ला बोल धरना कार्यक्रम के दौरान यह घटना हुई। हालांकि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। इस घटना के बाद जल्द ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बीजेपी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए ‘हल्ला बोल’ धरना आयोजित किया था। खुरई में इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व गृह मंत्री और खुरई के मौजूदा विधायक भूपेंद्र सिंह मंच पर खड़े होकर जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सागर लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजबहादुर सिंह सहित बीजेपी के कई नेता मंच पर खड़े थे। सिंह के भाषण के दौरान अचानक मंच भरभराकर धराशायी हो गया। यह घटना अचानक इतनी तेजी से घटी कि किसी को संभलने का वक्त नहीं मिला।
अचानक मंच गिर जाने से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना को लेकर भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बारिश शुरू होने के कारण अधिक कार्यकर्ता मंच पर आ गए और अतिरिक्त बोझ सहन नहीं कर पाने के कारण मंच गिर गया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से खुरई विधानसभा क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो गया है। प्रदेश सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने से इस क्षेत्र की गरीब जनता, किसान और नौजवान परेशान हो रहे हैं।