फतेहपुर : “हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहाँ दम था …..” ये शायरी आजकल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के ऊपर आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के प्रत्याशी सही साबित करते जा रहे हैं । अवगत कराना चाहते हैं कि इस विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में एम आई एम पार्टी भी मजबूती से चुनाव लड़ने व लड़ाने की तैयारी में लग चुकी है |
बीते 12 मई को खागा क्षेत्र में एक शादी में एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली आये हुए थें वहां पर “तेज़ न्यूज़” को दिए बयान में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूरे दमखम से विधान सभा का चुनाव लड़ेगी और इतना ही नहीं फतेहपुर की हुसैनगंज विधानसभा सीट के प्रबल व संभावित प्रत्याशी सय्यद इस्तेयाक हुसैन को कई राजनैतिक मन्त्र भी दे गयें उसके बाद सय्यद इस्तेयाक हुसैन ने मीडिया से रूबरू होकर जल्द ही हुसैनगंज में पार्टी के बड़े लीडरान और प्रदेश अध्यक्ष का प्रोग्राम लगने की बात भी कही|
एमआईएम के प्रादेशिक सलाहकार समिति के सदस्य मौलाना व क़ारी बेलाल नूरी ने भी जल्द ही पार्टी चीफ व सांसद बारिस्टर असदउद्दीन ओवैसी व तेलांगना के विधायक अकबर उद्दीन ओवैसी का जल्द ही प्रोग्राम लगने की बात की पुष्टि भी की इसके बाद से ही हुसैनगंज विधानसभा के निवर्तमान बसपा विधायक मोहम्मद आसिफ और सपा के घोषित प्रत्याशी मोहम्मद सफ़ीर की बेचैनी और भी बढ़ गयी है उसी के बाद से प्रत्याशी को कैसे बैठाया जाए इस बात पर दोनों दलों के प्रत्याशियों ने मंथन शुरू कर दिया है जबकि राजनैतिक पंडितों का पूरा मानना है की एम आई एम के आने से दोनों दलों का वोट कटेगा और भाजपा की जीत तय मानी जा रही है ।
नेताओं की प्रतिक्रियाएं –
“भाजपा के डर से एम आई एम पार्टी कब तक शांत बैठे, गाँव – देहात के लोग अब टीवी व समाचार पत्र के माध्यम से हैदराबाद का मॉडल और सदर बारिस्टर असद उद्दीन साहब को बखूबी जान चुके हैं वैसे भी एम आई एम मजलूमों की पार्टी है ये कोई सिर्फ मुसलामानों की ही पार्टी नहीं है, हम मजलूमों के सुख – दुःख में उनके साथ हैं और रहेंगे, इंशा अल्लाह हम लोग सरकार बनाएंगे” – क़ारी बेलाल नूरी, नेता, एमआईएम
“बहन सुश्री मायावती जी की सरकार हमेशा ही अच्छी सरकार के रूप में गिनी गयी है, सपा का कुशासन ही बसपा को सुशासन में लाएगी क्षेत्र की जनता हमेशा बसपा के साथ थी और रहेगी और बतौर विधायक मैं क्षेत्र के लोगों के हर सुख – दुःख में साथ था इसका लाभ अवश्य मिलेगा और वर्तमान सपा प्रत्याशी चुनावों के नतीजों के बाद चौथे स्थान पर रहेंगे हाँ एम आई एम जरूर अच्छी बढ़त बनाएगी, बसपा की सरकार तय है” – मोहम्मद आसिफ, विधायक, बसपा
“हमारी लड़ाई सिर्फ बसपा से है और कोई दल किसी काम का नहीं है, अखिलेश यादव जी के सराहनीय कार्यों का लाभ इस बार निश्चित रूप से मिलेगा जनता समाजवादी पार्टी के साथ है, सपा एक बार फिर से सरकार बना रही है और एम आई एम तो भाजपा की एजेंट है लोग जान चुके हैं” – मोहम्मद सफ़ीर, प्रत्याशी, पार्टी
“वर्तमान प्रदेश सरकार की सच्च्चाई किसी से छुपी नहीं है पुरे प्रदेश में लूट, घसोट और माफियाओं का बोलबाला है, जनता मोदी जी के विकास से खुश है जिस तरीके से मोदी जी के आने पर जनता ने कांग्रेस को केंद्र से उखाड़ फेंका था ठीक इसी प्रकार उत्तर प्रदेश की जनता इस बार सपा, बसपा या एम आई एम या कोई भी पार्टी को नकार देगी और भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत देकर सरकार बनाएगी” – ठाकुर रणवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक, भाजपा
रिपोर्ट @सरवरे आलम