आज सुबह सेंट्रल बर्लिन में एक कार में विस्फोट हुआ ! जिसमेकार के ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ! इस मामले में पुलिस के अनुसार जांच अधिकारियों का मानना है कि धमाका विस्फोटक पदार्थों की वजह से हुआ ! ये धमाका जर्मनी की राजधानी बर्लिन में सुबह लगभग सुबह 8 बजे ऑफिस जाने के समय भीड़ भरी सड़क पर हुआ !
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सुबह 8 बजे एक कार में शहर के पश्चिमी इलाके में स्थित बिस्मार्कश्ट्रासे में धमाका हुआ ! कार सिटी सेंटर की तरफ जा रही थी ! बिस्मार्कश्ट्रासे उस सड़क का हिस्सा है जो प्रसिद्ध ब्रांडेनबुर्गर गेट से पश्चिम की ओर जाती है और जिस सड़क के पास ही राष्ट्रपति का दफ्तर और टेक्निकल यूनिवर्सिटी है !
पुलिस के अनुसार धमाके के बाद कार एक सड़क के किनारे खड़ी एक दूसरी गाड़ी से टकड़ा गई और उसे बाद फिर से सड़क पर लौट आई ! पुलिस ने मारे गए ड्राइवर या दुर्घटना की वजह के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है ! तकनीकी विशेषज्ञ और विस्फोटक सामग्रियों के विशेषज्ञ कार की जांच कर रहे हैं !
पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि हमारे जांचकर्ताओं के अनुसार विस्फोटक सामग्री की वजह से गाड़ी में धमाका हुआ ! आस पास रहने वालों से दरवाजे और खिड़कियां बंद कर घर के पिछले हिस्से में जाने को कहा गया ताकि और किसी धमाके से उन्हें नुकसान न पहुंचे ! बाद में पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से कहा कि कार से और कोई खतरा नहीं है ! [एजेंसी]