Right Way to Bleach your Face: चेहरे पर ब्लीच करत ही स्किन चमक उठती है। हालांकि, कई बार लोग इसे गलत तरह से करते हैं और फायदे की जगह नुकसान होता है। यहां जानिए इसे करने का सही तरीका-
घर पर ब्लीच करने का सही तरीका
1) चेहरा करें तैयार
फेस ब्लीच हो या फिर फेस पैक कुछ भी लगाने से पहले चेहरे को साफ करना बहुत जरुरी है। अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं, माइल्ड फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2) ब्लीच क्रीम लगाएं
ब्लीच को अपने पूरे चेहरे पर बालों के बढ़ने की दिशा में लगाएं। अपने माथे, गाल और गर्दन मोटी लेयर, आंखों के नीचे और नाक के आसपास इसे लगाने से बचें। होठों के ऊपर ब्लीच की एक बहुत पतली लेयर लगाएं और इसे पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धोएं।
3) त्वचा को आराम दें
ब्लीच के बाद अपनी स्किन को आराम देना जरूरी है। इसके लिए किसी सूदिंग फेस पैक का इस्तेमाल करें जो आपके चेहरे की जलन को शांत कर सके। आप घर पर भी फेस पैक बना सकती हैं।