दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अज्ञात कारणों के चलते दुनियाभर में बंद हो गई है। फेसबुक के साथ ही फोटो नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम भी डाउन हो गया है। बताया जा रहा है कि सर्वर में आई दिक्कतों के कारण एेसा हुआ है।
फेसबुक बंद होने से दुनियाभर में फेसबुक अकाउंट होल्डर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फेसबुक अकाउंट लॉग इन करने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कुछ देर में ट्विटर पर इस प्रतिक्रियाएं आ रही है। कहीं कहीं अफवाहों का दौर भी चल रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि फेसबुक को हैक किया गया है।
उधर, बताया जा रहा है कि फेसबुक सर्वर के रखरखाव और कुछ नए फीचर एड करने के कारण फेसबुक को कुछ समय के लिए बंद किया है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।