सेन फ्रांसिस्को- फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने दुनियाभर के मुस्लिमों का समर्थन करते हुए कहा है कि किसी एक संगठन की करतूतों की सजा पूरे समुदाय को नहीं दी जा सकती है।
मालूम हो, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा पेरिस और अन्य स्थानों पर किए गए हमलों के बाद दुनियाभर में और खासतौर पर पश्चिमी देशों में मुस्लिमों के प्रति लोगों के रुख में बदलाव आया है।
जकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा- मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि सभी मुसलमानों का फेसबुक पर स्वागत है। हम आपके अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ेंगे और शांतिपूर्ण वातावरण बनाएंगे। मालूम हो, अमेरिकी में राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि सत्ता में आने पर वे अमेरिका में मुस्लिमों को प्रवेश रोक देंगे।