पूरी दुनिया में फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप डाउन चल रहे हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों के यूजर्स या तो अपने अकाउंट ओपन नहीं कर पा रहे हैं अथवा उन्हें लिंक ओपन करने में दिक्कत आ रही है। वहीं व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो रही है।
दुनियाभर के लोग ट्विटर पर सोशल नेटवर्किंग साइट के डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं।
बता दें कि यह महीने में दूसरी बार है जब फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम डाउन चल रहे हैं। करीब एक महीने पहले ही पूरी दुनिया में फेसबुक डाउन हो गया था।
करीब 24 घंटे बाद फेसबुक ने समस्या को सुलझाया और लोग अपने अकाउंट को ओपन कर पाए। तब फेसबुक ने सर्वर प्रॉब्लम को इसकी वजह बताया था।
इस बार तीनों साइट्स किस वजह से बंद हुई है फिलहाल इस बारे में फेसबुक की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है।