मंडला – मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए जारी वोटर लिस्ट में नाम न होने पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अब नाम ही नहीं है तो क्या कर सकते है। इस पर कुलस्ते सनसनीखेज बयान देते हुए ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष चुनाव लड़ने के लिए सक्रिय सदस्यता होना ही जरुरी है।
सत्ता और संगठन में हिस्सेदारी न मिलने पर उन्होंने उन्होंने कहा कि इसका जवाब भोपाल और दिल्ली वालो को देना है। बार बार हो रही उपेक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने अपनी भावना व्यक्त कर दी है निर्णय पार्टी को करना है, हम पूरे प्रदेश और देश में काम करते है पार्टी को यह सोचना चाहिए। इसलिए मुझे जो जहां कहना था वो कह चुका।
उन्होंने पार्टी को आत्मचिंतन करने की नसीहत देते हुए यह भी बता दिया कि यदि चिंतन नहीं किया गया तो भविष्य अच्छा नहीं है। विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा पर उन्होंने लोकसभा क्षेत्र का हवाला देते हुए सीमित क्षेत्र की बात कही लेकिन इसके जरिये खुद को आदिवासी मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने के सवाल को टाल गए।
रिपोर्ट – सैयद जावेद अली