नई दिल्ली- दिल्ली और यूपी में जाली नोटों का सबसे बड़ा सरगना अख्रुजम्मा खान को पटना पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पटना के राजीव नगर से गिरफ्तार कर लिया। 17 फ़रवरी को दिल्ली में बरामद 6 लाख के जाली नोट भी खान ने ही संजीत को दिए थे। खान रहनेवाला तो यूपी के आजमगढ़ का है लेकिन पटना में इसने आलीशान मकान बना रखा है।खान का नेटवर्क मालदा और नेपाल के जाली तस्करों से है।
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों के साथ 2 लोगो को गिफ्तार किया था। इन दोनों को 6 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ पकड़ा गया था। इनके पास से 100 रुपये के नकली नोटों की गड्डियां बरामद हुई थी। बताया जा रहा है नकली नोट नेपाल से भारत भेजे गए थे।
अखरुज्जमा खान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है। अखरुज्जमा ने पटना में भी अपना आलीशान मकान बना रखा है। अखरुज्जमा खान का नेटवर्क दूर-दूर तक फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि उसका संपर्क मालदा और नेपाल के जाली नोटों के तस्करों से है। [एजेंसी]