नई दिल्ली- फर्जी डिग्री विवादों में फसें दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही।
जहां एक तरफ पुलिस गुरूवार को उन्हें पटना लेकर पहुंची है वहीं दिल्ली की साकेत कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है।
गौतरलब है कि तोमर के वकील ने बुधवार तोमर की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए इसके खिलाफ याचिका दायर की थी जिसमें अंतरिम जमानत की अपील भी की थी।
याचिका खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच के लिए फैजाबाद और पटना ले गई है और जांच के दौरान उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती।
बुधवार को दिल्ली पुलिस तोमर को लेकर फैजाबाद की अवध युनिवर्सिटी पहुंची थी जहां तोमर अपना क्लास रूम, लैब और दूसरी चीजों को नहीं पहचान पाए थे।
इसके बाद युनिवर्सिटी ने फिर कहा कि तोमर उनके यहां से ग्रजुएट नहीं हुए हैं। मालूम हो की तोमर ने अपनी बीएससी की डिग्री इसी युनिवर्सिटी से लेना बताया था। यहां पूछताछ के बाद पुलिस तोमर को गुरूवार को पटना लेकर आई है। एजेंसी