नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के अकाउंट में सातवीं इंस्टालमेंट ट्रासंफर कर दी है। सरकार अगले वित्त वर्ष की शुरुआत में आठवीं किस्त भी दे सकती है। बता दें कि पीएम किसान स्कीम के तहत किसानों को दो हजार रुपए की तीन किस्तों में साल 6 हजार रुपए की वित्तीय सहायता मिलती है। अब इस योजना से कई फर्जी किसानों के नामों की भी छंटनी कर दी गई है। अगर आप भी सरकार की इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। ये जानना चाहते हैं कि स्कीम का लाभ मिलेगा या नहीं। इसके लिए लाभार्थियों को सूची देखनी होगी। आइए जानतें है कैसे चेक करना है लिस्ट।
- सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
- यहां farmer corner ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर बेनिफिशियरी लिस्ट पर जाना है।
- यहां राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव को सिलेक्ट कर गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद स्कीन पर पीएम किसान के लाभार्थियों की सूची आ जाएगी। लिस्ट अंग्रेजी वर्णमाला के हिसाब से अपना नाम चेक कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मिलेगी जानकारी
अगर किसी का नाम सूची में नहीं है। ऐसे में वह हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 फोन करना होगा और अपना आधार कार्ड नंबर बताना होगा।
शिकायत दर्ज करा सकते हैं
पीएम किसान के हेल्पडेस्क के जरिए शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर हेल्प डेस्क ऑप्शन पर जाना होगा। यहां रजिस्टर क्यूरी पर क्लिक करना होगा। जहां तीन ऑप्शन मोबाइल, आधार कार्ड और अकाउंट नंबर होगा। जिसमें से किसी एक को सिलेक्ट करना होगा। फिर गेट डिटेल्स पर जाना होगा। इस ऑप्शन के जरिए शिकायत के निपटारे की स्थिति तकी जानकारी मिल जाएगी।