पटना: राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी ने पिता के लिए मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति को खत लिखते हुए पिता की रिहाई की मांग की है। यही नहीं रिहाई के मुद्दे को आंदोलन बनाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है।
बेटी रोहिणी ने खोला पिता की रिहाई के लिए मोर्चा
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लालू यादव की रिहाई की मांग की है। इससके लिए रोहिणी ने उन्हें खत लिखा है। रोहिणी ने अपने ट्विटर हैंडल से खत के सिंबल के साथ ट्वीट किया है कि ‘देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक पत्र आजादी पत्र गरीबों के भगवान आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के लिए। इस मुहिम से जुड़ें और अपने नेता की आजादी के लिए अपील करें। जिसने हमें ताकत दी, आज वक्त उनकी ताकत बनने का।
हम और आप बड़े साहब की ताकत हैं।’ रोहिणी ने इस ट्वीट में अपील की है कि लालू के चाहने वाले पटना RJD ऑफिस में तीन बजे पहुंचें और राजद सुप्रीमो (RJD) की रिहाई के लिए अपील करें। रोहिणी के इस ट्वीट को लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी रीट्वीट किया है और लिखा है कि ‘गरीबों के मसीहा आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव के लिए आजादी पत्र को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाएं।’
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी की मांग
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बिगड़ी तबीयत के बाद अब उनकी रिहाई की सियासी मांग उठने लगी है। इसी कड़ी में पटना में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि सभी नेता लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। ऊपर से लालू पर जेल में रहने का दबाव है और इसीलिए उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है। मदन मोहन झा ने केंद्र सरकार के आग्रह किया है कि अगर कोई ऐसा नियम है तो उसके हिसाब से लालू यादव को जेल से रिहा कर देना चाहिए ताकि उनकी जिंदगी बचाई जा सके।
लालू की हालत में थोड़ा सुधार
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का दिल्ली एम्स में इलाज (Lalu Prasad Yadav in Aiims Delhi) चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, उनके स्वास्थ्य में पहले से थोड़ा सुधार हुआ है। हालांकि, अभी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस बीच उनका इको कराया गया है। दिल्ली एम्स (Delhi Aiims) में लालू यादव का इलाज विशेषज्ञों की निगरानी में चल रहा है। रविवार को एम्स निदेशक भी उनको देखने पहुंचे थे और उनकी सेहत को लेकर जानकारी ली थी।
दिल्ली एम्स में लालू यादव की सेहत पर डॉक्टर लगातार रख रहे नजर
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को तबीयत बिगड़ने के बाद शनिवार शाम को ही दिल्ली एम्स शिफ्ट किया गया था। जानकारी के मुताबिक, कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. राकेश यादव के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है। हालांकि, अभी लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर एम्स की ओर से कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है। आरजेडी मुखिया को अस्पताल के कार्डियोथोरेसिक सेंटर की कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में रखा गया है।