हिंदी सिनेमा मे पिता और बेटे के किरदारों बनी ये चर्चित फिल्में अगर आप इस फादर्स डे पर अपने पिता के साथ बॉलीवुड फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं, तो हमने आपके लिए एक लिस्ट तैयार की हैं।
1:अकेले हम अकेले तुम आमिर खान और मनीषा कोइराला की ये फिल्म साल 1995 में आई थी। ये फिल्म ऐसे पिता की है जो अपने बेटे को बहुत प्यार करता है। वहीं उस बेटे की मां अपने सपने पूरे करने के लिए बेटे और पति को छोड़ देती है। फिल्म में आदिल रिजवी ने आमिर खान के बेटे की भूमिका अदा की है। जबकि मनीषा कोइराला उनकी मां की भूमिका में होती हैं। ‘अकेले हम अकेले तुम’ का निर्देशन मंसूर खान ने किया है।
2: साल 2016 में आई फिल्म ‘दंगल’ ने हर किसी के दिल में एक अलग छाप छोड़ी है. इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था. दंगल में महावीर सिंह फोगाट के किरदार में आमिर खान ने सभी का दिल जीत लिया था.भले ही यह फिल्म महिला पहलवान गीता और बबीता फोगाट के संघर्ष को दिखाती हो, लेकिन इस फिल्म के जरिए दिखाया गया है कि महावीर सिंह फोगाट ने अपनी बेटियों को पहलवान बनाने में कितना संघर्ष किया था. इस फिल्म में आमिर खान के साथ फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे.
3:102 नॉट आउट – अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की ये फिल्म 2018 मे सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने 102 साल की उम्र के पिता को रोल निभाया था जबकि ऋषि कपूर इसमें 75 साल के उनके बेेटे की भूमिका में दिखाई दिए। फिल्म में बाप-बेटे की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली। लंबे समय बाद ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन बड़े पर्दे पर साथ दिखाई दिए। इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था।
4:राजमा चावल – गुलाब सिंह तंवर और असीम बजाज द्वारा निर्मित लीना यादव द्वारा निर्देशित 2018 की हिंदी भाषा की भारतीय कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें ऋषि कपूर ,अनिरुद्ध तंवर और अमायरा दस्तूर मुख्य भूमिका में हैं। राजमा चावल फिल्म एक अपरंपरागत पिता-पुत्र के रिश्ते की कहानी को कवर करती है। राज को पता चलता है कि उसका बेटा कबीर उससे दूर होता जा रहा है और यह बात उसे परेशान करती है। फिल्म एक तरह से इस बात की पड़ताल करती है कि कैसे सोशल मीडिया की उभरती दुनिया पीढ़ी के अंतर के कारण मौजूद तनावपूर्ण संबंधों को स्थिर करना और भी मुश्किल बनाती है।
5:दृश्यम – ये फिल्म अजय देवगन-तब्बू-स्टारर 2015 में रिलीज हुई। इस फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था। फिल्म एक पिता की कहानी का अनुसरण करती है, जो एक आकस्मिक अपराध होने के बाद अपने परिवार को बचाने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है, जो उन्हें और उनके रहस्य को एक भयंकर पुलिस अधिकारी से बचाने के लिए छोड़ देता है, जो उन पर हत्या का शक करता है।
6::मदारी – मदारी फिल्म 2016 मे आई थी निशिकांत कामत ने फिल्म का निर्देशन किया था। इरफान खान की अदाकारी देखने लायक है, फिल्म पिता और पुत्र के प्यार पर आधारित है. फिल्म की कहानी में इरफान चीफ मिनिस्टर के बेटे को अगवा करता है और उसके बाद पूरा सरकारी तंत्र चीफ मिनिस्टर के बेटे का पता लगाने में जुट जाता है. इसकी वजह उसके खुद के बेटे के साथ हुए एक दुखद घटना का बदला लेना है.
7:शिवाय – बॉलीवुड अभिनेता और फिल्मकार अजय देवगन की फिल्म शिवाय पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित फिल्म है। अजय देवगन ने ही इस फिल्म में सह निर्माण और निर्देशन किया है। यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। ‘शिवाय’ में अजय के अलावा सायशा सहगल, वीर दास और गिरीश कर्नाड भी मुख्य भूमिकाओं मे है।
8:शक्ति – रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित क्राइम ड्रामा फिल्म 1982 मे रिलीज हुई थी। ये फिल्म एक पुलिस वाले के बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है। एक बेटा जो उससे नाराज होता है और अपराध में जीवन व्यतीत करता है। फिल्म में दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन ने अभिनय किया था।
संकलन – अंकित गंगराडे