लखनऊ – संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि कुछ लोगों को योग का विरोध करने का रोग हो गया है। सूर्य नमस्कार के खिलाफ फतवे पर उन्होंने कहा कि आजकल फतवे ठेलों पर सब्जी की तरह बिक रहे हैं। जिस तरह लोग आलू प्याज बेचते हैं, उसी तरह फतवे बिकते हैं। कुछ ठेकेदार उलमा मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने फतवे का भी सम्मान खत्म कर दिया है।
मुख्तार अब्बास नकवी ने लखनऊ में मीडिया से कहा कि योग को मजहब से जोड़कर न देखा जाए। मैं उलमाओं से अदब के साथ कहना चाहूंगा कि फिजूल में मुसलमानों को गुमराह करने की बजाय उनकी शिक्षा पर ध्यान दें।
योग का विरोध करने वालों को समुद्र में डालने के बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ के बयान पर मुख्तार सीधे कुछ भी कहने से बचते रहे। उसके बाद मुस्कुरा कर चुटकी लेते हुए कहा कि योगी के योग पर हम कुछ नहीं कह सकते।